बिग बॉस 11 लॉन्च के मौके पर सलमान खान ने कई दिलचस्प किस्से शेयर किए. ये शो 1 अक्टूबर को ऑन एयर होने जा रहा है. मंगलवार को मुंबई के तारापोर गार्डन में आयोजित खास इवेंट के मौके पर सलमान पूरे रंग में थे. हर बार की तरह इस बार भी बिग बॉस रियलिटी शो मजेदार थीम पर है. इस बार भी शो में दो घर बनाए गए हैं. एविक्शन फॉर्मेट में हो बदलाव सलमान खान को बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट बनना पसंद नहीं है. उनका मानना है वह दो दिन भी घर में नहीं रह पाएंगे और सीधे लोनावला जेल जाएंगे. शो में हर हफ्ते होने वाले एविक्शन पर उन्होंने कहा, मुझे लगता है पहले हफ्ते में कंटेस्टेंट को घर से बाहर निकालना गलत है. मेकर्स को इस बारे में सोचना चाहिए. शो में गंदगी नहीं चाहिए- सलमान पिछली बार से सीजन में बहुत सारी लड़ाईयां और विवाद हुए थे. लेकिन इस बार सलमान चाहते हैं कि शो में कोई बदतमीजी ना हो. उन्होंने कहा, छोटे-मोटे झगड़े तो चलते हैं लेकिन घर में गंदगी नहीं होनी चाहिए. इसके लिए कुछ गाइडलाइंस बनाई जाएंगी. क्या शो के लिए 11 करोड़ ले रहे हैं सलमान ? खबर आई थी कि सलमान खान बिग बॉस होस्ट करने के लिए हर एपिसोड के 11 करोड़ ...
Entertainment News : Plastic Surgery Bollywood & Hollywood : Good Bollywood Celebrity Plastic Surgery : Bad Hollywood Celebrity Plastic Surgery : Actor : Film Star : Actress : Movies : Music : Cosmetics Surgery Before and After Pictures Here : Superstar Plastic Surgery : Bollywood Actress : Hollywood Actor : Hollywood Actress : Celebrity Plastic Surgery Gone Wrong : Sports : Doctors : Movies : Many More